WhatsApp और उसके जैसे मैसेंजर के इंटरनेट कॉल पर लग सकती है रोक - Altu & Faltu

Hot

17 जुल॰ 2015

WhatsApp और उसके जैसे मैसेंजर के इंटरनेट कॉल पर लग सकती है रोक

आधिकारिक समितियों ने ये फैसला लिया है की सभी Messengers  के मुफ्त कॉलिन सुविधा पर रोक लग सकती है। और समित ने ये फैसला लिया है की टैरिफ नियमो के सुधार के लिए दूरसंचार कम्पनियो  से बात की जाएगी।
व्हाट्सऐप ,स्काइप जैसी मेसेंजर के फ्री इंटरनेट कॉल पर रोक लगाया जा सकता है क्योकि दूरसंचार कम्पनियो का इससे बहुत नुकसान हो रहा है जिसकी वजह से उन्हें अपने रिचार्ज और टैरिफ में बहुत बदलाव करने पड़ रहे है।  वैसे तो whatsapp ने कुछ दिन पहले  ही Calling Feature लांच किया था .
उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करायी है दूरसंचार शर्तो के तहत इंटरनेट समित को मंजूरी दे दी गयी है समित  अधिकारियो ने दूरसंचार कम्पनियो के ये बताया है की आगे से वह अपने रिचार्ज और टैरिफ प्लान में काफी सुधार करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your comment is valuable for us.