एक ऐसा देश जहा जितने ज्यादा बच्चे पैदा करो उतने ज्यादा फ्लैट मिलता है - Altu & Faltu

Hot

12 जुल॰ 2015

एक ऐसा देश जहा जितने ज्यादा बच्चे पैदा करो उतने ज्यादा फ्लैट मिलता है

आप की  सुनकर हैरानी होती होगी और  भी क्यों न आप सोच रहे होंगे काश मै उसी देश का होता तो कितना अच्छा होता न कोई काम  पड़ता बस बच्चे पैदा करो।
हम बात कर रहे है नॉर्थन यूरोपीय देश फ़िनलैंड एक टाउन की जहा पर लोग घटती जनसंख्या एक बहुत बड़ी समस्या है। इस समस्या को दूर करने के लिए वहा के गवनर ने एक फैसला किया। 
जो व्यक्ति सबसे ज्यादा बच्चा पैदा करेगा उसे इनाम में एक शानदार फ्लैट दिया जायेगा जिसकी कीमत लगभग आठ लाख रुपये होगी। 
फ़िनलैंड में 17 वर्ष तक हर बच्चे को आर्थिक मदद देती है। और यहाँ पर एक बहुत पुरानी प्रथा है जिसका पालन 
सरकार बखूबी से करती है। 
अगर कोई औरत गर्भवती है तो उसे सरकार की तरफ से एक डिब्बा दिया जाता है जिसमे बच्चे के पालन पोषण में उपयोग की जाने वाली हर वस्तु होती है।

1 टिप्पणी:

Your comment is valuable for us.