एक ऐसी जगह जहाँ एक लड़की से कई लड़के करते है शादी
ये खबर सुन कर आपको हैरानी होगी , लेकिन ये सच है। भारत ऐसी जहाँ एक परिवार के सभी भाई एक ही लड़की से शादी करते है जैसा की माना जाता है की हमारे देश में अलग अलग परंपरा के लोग रहते है लेकिन यहाँ की परंपरा कुछ अलग ही है।ये बात है हिमांचल प्रदेश के किन्नौर की जहा पैर लोग पांडवो की प्रथा को मानते है इसलिए यहाँ पर सभी सगे भाइयो की शादी एक ही लड़की से होती है , जैसे अगर किसी घर में चार भाई है तो चारो भाइयो की शादी एक ही लड़की से होगी। अगर उनमें से कोई एक भाई मर जाता है तो महिला को दुखी नहीं होने दिया जाता है। यहाँ पर संयुक्त परिवार रहते है। यहाँ पर एक और परम्परा है - टोपी रखने की। अगर कोई भाई कमरे के बहार टोपी रख है तो कोई दूसरा भाई कमरे के अंदर नहीं जा सकता है तो है न अमेजिंग इंडिया
Wonderful....
जवाब देंहटाएं