साऊथ का जोर बॉलीवुड कमजोर : "बाहुबली " - Altu & Faltu

Hot

13 जुल॰ 2015

साऊथ का जोर बॉलीवुड कमजोर : "बाहुबली "

साऊथ सुपर स्टार प्रभास के बाहुबल से  बॉलीवुड  हिल गया जब उन्हें पता चला की "बाहुबली " ने 150 करोड़ कमा लिए है।
तेलगु,तमिल,हिंदी और फ्रेंच में रिलीज हुयी बाहुबली का शुरुआती दिन का कलेक्शन 50 करोड़ रहा। बाहुबली ने केवल हिंदी  में ही 5 करोड़ कमा लिए  किसी भी साऊथ अभिनेता का रेकार्ड है।

बाहुबली का कलेक्शन देख कर ह्रितिक रोशन अपने आप को कोस रहे होंगे क्योकि इस मूवी के डायरेक्टर की पहली पसंद  थे जब इन्होने काम करने से इंकार कर दिया तब डायरेक्टर राजामौली ने साऊथ स्टार प्रभास को सेलेक्ट किया।
यह मूवी दो पार्ट में बनेगी  'बाहुबली- द कन्क्लूज़न' ये दूसरा पार्ट होगा जो 2016  रिलीज होगी जिसका  बजट 250 करोड़ होगा। 
बाहुबली मूवी का हिंदी संस्करण की जिम्मेदारी मसहूर प्रोडूसर कारन जौहर ले ली है। 



1 टिप्पणी:

Your comment is valuable for us.