दुनिया का पहला त्वचा जैसा पतला और लचीला डिस्प्ले - Altu & Faltu

Hot

11 जुल॰ 2015

दुनिया का पहला त्वचा जैसा पतला और लचीला डिस्प्ले

एक भारतीय वैज्ञानिक देबाशीष चंदा की अगुयायी में यूनिवर्सिटी ऑफ़ सेंट्रल फ्लोरिडा के वैज्ञानिको ने एक ऐसा डिस्प्ले बनाया है जो हमारी त्वचा जैसा पतला और मुलायम है।
यह डिस्प्ले 11 जून 2015 को तैयार हुआ है यह दुनिया का पहला रंगीन प्राकर्तिक डिस्प्ले होगा जिसका प्रयोग कपडे बनने में किया जायेगा और इससे बनाये कपडे आप के अनुसार रंग बदल सकते है जैसा गिरगिट रंग बदलता है।
यह डिस्प्ले बहुत महीन है लगभग हमारे बालो जितना जिसका उपयोग प्लास्टिक और सिंथैटिक में किया जायेगा यह एक तरह का अजूबा है जैसा की अगर आप किसी समारोह में गए तो आप जैसा चाहे वैसा ही अपने कपडे का रंग बदल सकते है।
इस डिस्प्ले में रंग लाने के लिए लिक्विड क्रिस्टल का प्रयोग किया गया है अब कुछ समय में हमें आने टेलीविशन या कंप्यूटर के लिए टेबल की जरुरत नहीं पड़ेगी बस आप इसे दीवाल में चिपका दे।

1 टिप्पणी:

Your comment is valuable for us.