क्या आप को पता है दुनिया में तीन Statue of Liberty है । - Altu & Faltu

Hot

8 जुल॰ 2015

क्या आप को पता है दुनिया में तीन Statue of Liberty है ।

हेलो दोस्तों क्या  पता है ?? Statue of Liberty सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि २ जगह और है लेकिन यह बात शायद सभी लोगो को न पता हो। 

एक जो अमेरिका के न्यूयॉर्क  शहर में है जिसे फ़्रांस ने अमेरिका को उपहार के रूप में दिया था। यह मूर्ति तांबा  की  बनी हुयी  है। 

और जो दो और मुर्तिया है वो फ्रांस के पेरिस शहर में है ये तीनो मुर्तिया देखने में बिल्कूल  एक जैसी है पर केवल अमेरिका की मूर्ति ही Statue of Liberty नाम से मसहूर  है जिसे बहुत सारे लोग देखने जाते है।


1 टिप्पणी:

Your comment is valuable for us.