Microsoft अपने अंतिम Windows के साथ - Altu & Faltu

Hot

15 जुल॰ 2015

Microsoft अपने अंतिम Windows के साथ

दुनिया  की सबसे बड़ी सॉफ्टवेर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के आखरी वर्जन विंडोज 10 के बाद कोई विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं लायेगी।

कंपनी के सीईओ सत्या नन्दला ने ये जानकारी दिया है की विंडोज का अंतिम प्रारूप Windows 10 ,29 जुलाई 2015 को लांच किया जायेगा इसे आप फ्री  अपडेट कर सकते है अगर आप विंडोज  प्रयोग  करते है।

कंपनी के बोर्ड  ऑफ़ डायरेक्टर ने  बताया है आगे से कंपनी कोई दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम लाएगी  जिसका नाम अभी गुप्त रखा गया है।
विंडोज 10 अपने वर्जन का सबसे बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम होगा जिसका ग्राफ़िक्स और GUI जबरदस्त होगा ,माइक्रोसॉफ्ट में इसमें कुछ अलग फीचर जोड़े है जैसे की अब स्टार्ट Button से हम  अपने  My Computer में डायरेक्ट Enter  सकते और बहुत सारे फीचर्स का कंपनी  ने अभी खुलासा नहीं किया है।

माइक्रोसॉफ्ट दुनिया  के सबसे धनवान व्यक्ति "Bill Gates" की है जो एक programmer है और विंडोज का आर्किटेक्चर इन्होने  ही बनाया है बनाया है।

वर्तमान बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट  चीफ आर्किटेक्चर designer है और ये बिल & मेलिंडा गेट्स के फाउंडर है जो की एक charity है।

विंडोज अपने यूजर फ्रैंडली नेचर के लिए जाना जाता है यह दुनिया  अकेला ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है और वर्तमान में लगभग 90 प्रतिशत लोग विंडोज का प्रयोग करते है।

  .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your comment is valuable for us.