Whatsapp के Deleted Messages को Recover कैसे करे. - Altu & Faltu

Hot

29 सित॰ 2015

Whatsapp के Deleted Messages को Recover कैसे करे.

Whatsapp के Deleted Messages को Recover कैसे करे.??



अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है . और गलती से आपका whatsapp messages डिलीट गया मतलब कि अपने कोई चैट हिस्ट्री डिलीट कर दी है। तो आपको टेंसन लेने की जरुरत नहीं है . मै आपको एक ऐसी युक्ति
बताऊंगा जिससे आप  अपने चैट हिस्ट्री को वापस से रिस्टोर कर सकते है।  इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे-
 Step1.  सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाये और " ES File Explorer " को सर्च करे और डाउनलोड करनेके 
बाद install कर ले.

Related Article: एक Android Phone में 2 Whatsapp कैसे चलाये ?? हिंदी में जाने

Step2. इसके बाद ES File Explorer को open करे . open करने के बाद आपको उसमे 
whatsapp का एक फोल्डर दिखेगा
Step3. अब आपको whatsapp नाम के  फोल्डर को open करना है , उसमे एक database नाम का एक और फोल्डर होगा
फिर उसको open करना है .
Step4. database फोल्डर में आपको कुछ लिस्ट में फाइल्स शो करेगी  जो चैट हिस्ट्री datewise सेव रहती है 
Step5. msgstore.db.crypt को backup-msgstore.db.crypt  से rename कर लीजिये .

Step6. अब आपको जो चैट हिस्ट्री important लगे आप उसको सेलेक्ट करके rename कर लीजिये
For Example:- msgstore-2015-08-09.db.crypt   TO  msgstore.db.crypt 

Step7 . अब आपको settings>> app> whatsapp . अब clear data पर क्लिक करे

Step8. अब whatsapp को open करे ..जिसमे आपको फिर से लॉग इन करना पड़ेगा फिर आपको आप्शन मिलेगा 
रिस्टोर करने लिए .अब आपका हिस्ट्री open हो जायेगा .
now enjoy

दोस्तों अगर यह लेख आपको पसंद आया तो प्लीज् इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और साथ में एक G+ भी दे दीजिये.
अगर आपको कोई फीडबैक या क्वेरी करना हो तो आप मेल कर सकते है 

feedbackbhejo@altuandfaltu.com

1 टिप्पणी:

Your comment is valuable for us.