आजकल whatsapp का बहुत ही क्रेज
छाया हुआ है . whatsapp पर जितना ज्यादा
प्राइवेट चैटिंग होती है उतनी ही ग्रुप में भी . आजकल ग्रुप में भी बहुत चैटिंग हो रही है . लेकिन समस्या ये रहती है की ग्रुप के सारे मेम्बर एक्टिव नहीं
रहते ..जैसे अगर ग्रुप में २५ मेम्बर है तो उसमे से 5-6 लोग ही मेसेज करते है और
रिप्लाई करते है . और कभी कभी कोई रिप्लाई ही नहीं आता . ऐसे में आपको गुस्सा भी आता है . whatsapp
का एक फीचर तो सबको पता है की अगर 2 टिक का
निशान लग गया मतलब मेसेज डेलिवर्ड हो चूका है और अगर इसका कलर change होकर नीला (ब्लू) हो जाये तो मतलब की मेसेज पढ़ा जा चूका है
. ऐसे ही अगर ग्रुप वाले मेसेज को सेंड करने के बाद ये पता चल जाये की ग्रुप के कितने लोग मेसेज को देख चुके
है तो मज़ा आ जाये .
चलिए मै आपको बताता हु की आप कैसे
पता लगायेंगे की आपके ग्रुप के मेसेज को कितने लोग पढ़ चुके है . इसके लिए कुछ
स्टेप्स है .
(Android)
step1: जिस मेसेज को आपको चेक करना है उस मेसेज को सेलेक्ट
करे .
step2: मेसेज को सेलेक्ट करते ही उसमे ऊपर कार्नर की और एक आख
का चित्र दिखाई देगा .
step3. उस चित्र पर क्लिक करते ही आपको शो करेगा की यह मेसेज
किसके पास पहुच चुका और कितने लोग देख चुके है .
for (windowsphone)
step1. मेसेज पर
लॉन्ग टाइम तक tap करे .
step 2 . उसमे 4
आप्शन शो करेगा
a.
Copy b.
delete c. forward d. info
Step3 . अब आप info पर क्लिक करे .
step 4. info पर क्लिक करते ही आपको पता चल जायेगा की कितने लोग देख चुके है
और कितने लोग के पास यह मेसेज डिलीवर हो चूका है ..
कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे . धन्यवाद
कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे . धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your comment is valuable for us.