जिस तरह से एप्पल ने FBI को फ़ोन decode करने से मना किया उस
तरह तो दुनिया का हर आतंकवादी apple फ़ोन खरीद लेगा |
बात है अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य की जहा पर मंगलवार को
हुए हमले में आतंकवादी का फ़ोन मिल गया और FBI ने Apple फ़ोन कंपनी को फ़ोन का password
decode करने को कहा तो कंपनी ने decode करने से मना कर दिया | उस आतंकवादी हमले
में तकरीबन १४ लोगो की जान गयी है |
कंपनी के नियमानुसार वह किसी भी कस्टमर का फ़ोन बिना उसके permission के decode नहीं कर सकती
जिसकी वजह से ये मामला अदालत तक पहुच गया है जहा FBI(अमेरिकन पुलिस ) ने apple को
एक हफ्ते का time दिया है|
अगर apple ने फ़ोन decode नहीं किया तो इससे आतंकवादियों का
हौसला बाद जायेगा और वो अपने मिशन को अंजाम देने के लिए apple का फ़ोन use में
लायेंगे जिसे पुलिस के हाथ रखने से कोई फायदा नहीं होगा क्योकि अभी तक apple के
security को केवल apple ही तोड़ सकती है |
जहा तक माना जाये apple को ऐसा नहीं करना चाहिए क्योकि उस
आतंकवादी की वजह से बहुत लोगो की जान गयी है सायद उस फ़ोन में उनके अगले मिशन के
बारे में कोई जानकारी हो या कोई कांटेक्ट नंबर हो जिसकी वजह से आगे और भी लोगो की
जान जा सकती है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your comment is valuable for us.