क्या सभी Engineering Students ऐसे ही होते हैं? - Altu & Faltu

Hot

23 मई 2016

क्या सभी Engineering Students ऐसे ही होते हैं?

क्या आप एक Engineering Student हैं? अगर हाँ तो इस आर्टिकल को पढ़ते ही आपके दिल में गिटार जरूर बजेगा। और अगर आप एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट नही है तो भी आपको पढ़ना चाहिए,,
"Engineering students"


1-  हमेशा 2 अलार्म लगाते हैं एक  थोड़ा थोड़ा उठने के लिए , और दूसरा सचमुच में उठने के लिए ।

2- Deo सिर्फ इसलिए लगाते हैं ताकि कोई ये न पता कर पाये कि ये बिना नहाये class में आया है।

3- गंदे कपड़ों में भी, कम गंदे कपड़े  ढूंढ ढूंढ कर निकालते है।

4- कंपनियाँ Maggie Noodles सिर्फ इसलिए बनातीं हैं ताकि ये लोग भूखे न मरे ।

5- रिजल्ट आने पर marks को छोड़कर सिर्फ ये पता करते हैं किसकी कितनी back आई।

6- "girlfriend" ये सुविधा सिर्फ medical line वालों के लिए होती है।


7- किताबों को chapters के हिसाब से नहीं पढ़ते ।
"बस यार 12 पन्ने और बचे हैं पढ़ने को।"


8- बर्तन सिर्फ तभी धोते हैं जब खाना बनाना हो।


9- कालेज जाने का सिर्फ एक ही मकसद होता है attendance लगवाना।

10- "एक इंजीनियर कुछ नही जानता" ये सिर्फ इंजीनियर ही जानता है।

11- एक रात में सिलेबस खत्म करना इंजीनियर की सबसे बड़ी ताकत है।

12- हर इंजीनियर के फोन में एक hidden folder जरुर होता है।


13- सिर्फ इंजीनियरिंग छोड़कर बाकी सभी course इंजीनियरों के लिए सरल होते हैं ।


14- सुबह 9 बजे उठकर 9:25 पर  class में पहुंचने की क्षमता सिर्फ इंजीनियर में होती है


15- एक आम इंसान खराब चीजों को ठीक करता है 
 पर इंजीनियर पहले चीजों को खराब करते है फिर ठीक।


16- पेट्रोल , सोना , दाल , सब्जी मँहगी होने से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता 
पर नेट पैक मँहगा हो जाये तो ये पागल हो जाते हैं ।


17- किसी के wi- fi का password अगर इन्हें पता चल जाये तो ऐसे उछलते हैं जैसे worldcup जीत लिया हो।


18- इंजीनियर कभी रात में सोते नहीं और सुबह उठते नहीं ।


19- अपने मम्मी पापा के लिए ये दुनिया के most innocent person होते हैं 
और  बाकी सारी दुनिया के लिए yo yo honey singh.


20- सिर्फ इंजीनियरिंग करते समय ही ये पैसे वाले होते है इंजीनियरिंग पूरी होते ही ये बेरोजगार हो जाते हैं ।

तो क्या आपका भी यही मानना है कि Engineering Students ऐसे ही होते हैं? अगर आप Engineering Student हैं या पहले रह चुके तो यह पोस्ट आपके दिल को जरूर छुई होगी ,
और इंजीनियर होने के नाते शेयर करना तो बनता है बॉस ,,,😉

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your comment is valuable for us.