Amitabh Bachchan से कांटेक्ट कैसे करे? - Altu & Faltu

Hot

8 जुल॰ 2017

Amitabh Bachchan से कांटेक्ट कैसे करे?

Amitabh Bachchan Se Contact Kaise kare?

नमस्कार, क्या आप बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से संपर्क करना चाहते है. अगर हा तो आप आप सही जगह है क्योकि आज हम अमिताभ बच्चन से कांटेक्ट करने के तरीको के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. और कैसे बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan twitter ID, FB ID,  Email Id पा सकते है और उनसे अपना पहचान बढ़ा सकते है.

Amitabh Bachchan Se Contact Kaise kare

कौन है अमिताभ बच्चन?

Amitabh Harivansh Rai Shrivastava Bachchan का जन्म 11 October 1942 को Allahabad, Uttar Pradesh में हुआ था. इनके पिता हरिबंश राय बच्चन एक फेमस लेखक थे और इनके माता के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस समय यह Bollywood Flim Industry के सबसे बड़े अभिनेता है और इन्हें Big'B के नाम से भी जाना जाता है. इन्हें बहुत बार Best Actor के अवार्ड ने नवाजा जा चूका है.

अमिताभ बच्चन कहा रहते है (Amitabh Bachchan House)?

वैसे तो अमिताभ बच्चन के बहुत से घर है लेकिन यह ज्यादातर मुंबई के अपने तीन Baglow में रहते है और यही पर ही इसकी पत्नी जया बच्चन और बच्चे भी रहते है. इनके पहले सबसे फेमस घर का नाम है "जलसा (Jalsa)" जो की मुंबई के जुहू (Juhu) इलाके में स्थित है, और दूसरा घर "प्रक्तीक्षा (Practeeksha)" यह भी  Vile Parle में स्थित है और तीसरा घर "जनक (Janak)" यह भी जलसा से थोड़ी दूर पर है.

Amitabh Bachchchan House

Amitabh Bachchan से कांटेक्ट कैसे करे? 

आज के समय में Social Media & Digital Life के बहुत से माध्यम है जिनके द्वारा कोई भी अमिताभ बच्चन से Contact कर सकता है और उनके पास अपनी बात रख सकता है. जैसे-जैसे Internet की दुनिया में तरक्की हो रहा है वैसे हर कोई एक दुसरे से जुड़ते चले जा रहे है. पहले हमें किसी Celebrity की बात TV से समाचार के माध्यम से पता चलता था लेकिन आज हमे Internet के माध्यम से तुरंत पता चल जाता है की कोई हीरो या हेरोइन क्या अपडेट कर रहे है. यहाँ हम कुछ ऐसे ही तरीको के बारे में बात करेंगे जहा से अमिताभ बच्चन से कांटेक्ट किया जा सकता है.

वेबसाइट के माध्यम से कांटेक्ट करे:

अमिताभ बच्चन का एक Personal Blog है जहा पर वह अपने निजी जीवन और Flim Career के बारे में लोगो बताते है और  यहाँ से आप इन्हें कमेंट के माध्यम से अपने विचार Share कर सकते है. बहुत ये लोगो के कमेंट के रिप्लाई भी करते है तो ऐसे में अगर कमेंट उन्हें अच्छा लगा तो हो सकता है वो आपके कमेंट का रिप्लाई कर दे और आपके बात का जवाब मिल जाये. अमिताभ बच्चन के वेबसाइट से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे.


सोशल मीडिया के माध्यम से कांटेक्ट करे:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत एक्टिव रहते है. अगर आप चाहे तो इनसे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्ताग्राम जैसे सोशल मीडिया नेटवर्क पर भी जुड़ सकते है और उनके सभी लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी ले सकते है. यहाँ पर कुछ सोशल मीडिया नेटवर्क का लिंक दिया गया है जहा से आप अमिताभ बच्चन से कांटेक्ट कर सकते है.


  • अमिताभ बच्चन से फेसबुक से जुड़े : FB/AmitabhBachchan



  • अमिताभ बच्चन से ट्विटर से जुड़े: Twitter/srbachchan








1 टिप्पणी:

  1. बहुत ही बेहतरीन article लिखा है आपने। Share करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। :) :)

    जवाब देंहटाएं

Your comment is valuable for us.