सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स वायरल हो रही हैं। इसमें लड़की आंखों से अपने इश्क को बयां करते हुए नजर आ रही है। लड़की की अदाएं लोगों को इतनी पसंद आ रही हैं कि इंस्ट्राग्राम पर उसके कुछ ही घंटों में 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ चुके हैं। साथ ही ट्विटर पर भी उसका नाम टॉप ट्रेंड में बना हुआ है। यूजर्स भी Tweets के जरिए अपनी दीवानगी जाहिर कर रहे हैं।
दरअसल, तस्वीरों और वीडियो क्लिप में दिख रही लड़की मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर हैं।
- 18 साल की प्रिया वारियर केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं। वे इन दिनों त्रिशूर के विमला कॉलेज से बी. कॉम की पढ़ाई कर रही हैं।
- उनकी डेब्यू फिल्म 'Oru Adaar Love' के गाने 'Manikya Malaraya' की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
- इस गाने को स्कूली टीनएज के बीच फिल्माया गया है। इसे यू-टूयब पर काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही ट्विटर पर इसके मीम बनाकर शेयर किए जा रहे हैं।
- अब तक इस गाने को यू-ट्यूब पर 40 लाख से ज्यादा बार और instagram पर 60M से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
- उमर लुलु 'Oru addar Love' फिल्म के राइटर और डायरेक्टर हैं और शान रहमान ने इसमें म्यूजिक दिया है।
फेसबुक पर तो इतने meme वायरल हो रहे हैं की मत पूछिए. इस लड़की के एक दिन में 10 लाख follower इन्स्ताग्राम पर बढ़ गये. शायद उस प्रिया प्रकाश को भी नहीं पता होगा की उसकी विडियो इतनी वायरल हो जाएगी और उसको करोडो लोग पसंद करेंगे.
दरअसल प्रिया जी का अंदाज ही कुछ ऐसा था जो एक झटके में लाखो दिलो में उतर गया. एक तो ऊपर से प्यार वाला मौसम चल रहा है.
एक चीज़ किसी ने नोटिस नहीं किया की उस लड़के का कोई नाम तक नही जानना चाहा जबकि उस लड़के का भी रोल था उस विडियो को इतना खास बनाने में.
अभी तो यह सिर्फ एक विडियो गाना था. देखते हैं जब मूवी आएगी तब क्या होगा.
फेसबुक से लेकर , ट्विटर , फिर न्यूज़ साईट उसके बाद magazine साईट पर फिर वायरल हुआ Whatsapp के स्टेटस पर. मतलब यह विडियो एक रिकॉर्ड कायम कर दिया.
खास कर के जबसे जिओ आया है तबसे इन्टरनेट की दुनिया में अलग ही बवाल मचा हुआ है. जैसे लगता है किसी को कोई काम नहीं सिवाय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का.
खैर अभी तो ये कमाल था प्रिया प्रकाश जी का देखते हैं यह साल 2018 और क्या क्या कमाल करेगा,..!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your comment is valuable for us.