हसी के धडाकों के साथ "कपिल शर्मा" वापस आ गए हैं अपने नए शो के साथ जिसका नाम है " फैमिली टाईम विथ कपिल शर्मा "
सोनी टीवी पर उनका नया शो आयेगा, हालांकि शो का वक्त और तारीख का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन जल्दी ही पता चल जाएगा.
जैसा कि उनका पहले "कॉमेडी नाइट विथ कपिल शर्मा शो" था तो इसी तरह का फ़ैमिली कॉमेडी शो वो फिर से सोनी टीवी के साथ लेकर आ रहे हैं.
(Kapil Sharma Show 2018)
![]() |
Kapil Sharma New Show 2018 |
भारत की जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया, और उन्होंने भी हमें खूब हसाया, तो भला ये सिलसिला बंद कैसे होता ? सोनी टीवी ने उनके शो के 2 टीजर यू ट्यूब पर लॉन्च किए हैं और टीजर से पता चलता है कि "अजय देवगन" होंगे उनके पहले मेहमान.
अजय देवगन अपनी फिल्म "रेड" के प्रोमोशन के लिए आ रहे हैं. राज कुमार गुप्ता इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और इस फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज भी हैं.
बखूबी लोगो ने टीजर को बहुत पसंद किया और अभी भी यू ट्यूब पर ट्रेंडिंग हैं.
आप भी देखिए ये टीजर -
हालांकि पीछले "कॉमेडी नाइट विथ कपिल शर्मा शो" के दरमियान उनके कुछ वाद विवादों के कारण वो शो सोनी टीवी को बंद करना पड़ा, और इसिको लेकर वो काफी सुर्खियों में रहे. लेकिन अब फिरसे कुछ नया ला रहे हैं कपिल शर्मा. अंदाज वहीं है बस शो का नाम बदल गया है.
तो हम सबको उनके शो का इंतजार रहेगा.