पुणे का चायवाला कमाता है 12 लाख रुपए हर महीने सिर्फ चाय बेचकर. व्यवसाय बदलने का सोच रहे हो क्या ? - Altu & Faltu

Hot

5 मार्च 2018

पुणे का चायवाला कमाता है 12 लाख रुपए हर महीने सिर्फ चाय बेचकर. व्यवसाय बदलने का सोच रहे हो क्या ?

आपने आजतक बोहोत अमीर बिजनेसमैन देख होंगे लेकिन एक अमीर चायवाले के बारे में सुना है कभी?  नहीं? तो हम बताते हैं 12 लाख कमाने वाले चायवाले के बारे में. विश्वास रखना कठिन है लेकिन ये सच है।

Chaiwala 12 lakh


हम बात कर रहे हैं नवनाथ येवले कि जो पुणे से हैं. वो पुणे शहर के मशहूर "येवले टी हाऊस" के मालिक हैं. येवले ने ANI को बताया कि उन्हें चाय बनाने का विचार आया और 2011 में उसिको बड़ा बनानेका सोचा.
उसने कहा,

2011 में,
मुझे चाय बनाने का विचार आया और आगे इसी को बड़ा बिज़नेस बनाने का सोच. मैंने देखा कि पुणे में मशहूर जोशी वड़ेवाले, रोहित वड़ेवाले हैं, लेकिन मशहूर चाय वाला कोई नहीं, और यहां पर चाय पीने वालों की तादात बोहोत है लेकिन उन्हें जैसा स्वाद चाहिए वैसी चाय नहीं मिलती. और हमने चाय पे 4 साल अभ्यास किया, इसके बाद चाय की गुणवत्ता निश्चित की, और चाय को एक बड़ा ब्रैंड बनाया.

फिलहाल येवले कि पुणे में 2 चाय की शाखाएं है और हर शाखा करीब करीब 3 से 4 हजार कप चाय बेचते है उससे उनकी 10 से 12 लाख रूपये  हर महीने कमाई होती है.

नवनाथ का प्लान है कि "येवले टी" को और बड़ा बनाना है और इस ब्रैंड को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लेके जाना है. और उसने कहा कि वो लोगो को रोजगार भी उपलब्ध कराएंगे.

उनके शब्दों में

"मुझे लगता है कि यहां बहुत रोजगार उपलब्ध होंगे. हर शाखा में 10 से 14 लोग काम करते है और मैं सोचताे हूं कि ऐसे अगर 100 शाखाएं बनाई गई तो बहुत सारे लोगों को रोजगार मिलेगा."

"जैसे कि पकोडों का बिजनेस है, वैसे ही चाय के बिजनेस से भारत में और रोजगार उपलब्ध करा रहा है. यह बिज़नेस बहुत बड़ा हो रहा है और मैं इससे खुश हूं."

ये है मजबूत बिज़नेस आइडिया बहुत ही कम निवेश में, है कि नहीं?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your comment is valuable for us.